Science & Tech.

पैनासोनिक इंडिया ने 2 नए एलुगा स्मार्टफोन उतारे

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जापानी प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासोनिक ने मंगलवार को दो नए एंड्रायड-आधारित एलुगा स्मार्टफोन -एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700- भारतीय बाजार में उतारे। ‘पैनासोनिक एलुगा रे 500’ कंपनी का पहला ड्यूअल कैमरा फोन है, जबकि ‘पैनासोनिक एलुगा रे 700’ सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।

एलुगा रे 500 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है तथा एलुगा रे 700 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने बताया, दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव ढंग से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 20 सिंतबर से ‘बिग बिलियन डे’ के दिन से शुरू की जाएगी।

एलुगा रे 500 में पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले 2.5डी कव्र्ड डिजाइन के साथ है। इसका ड्यूअल कैमरा 13 मेगापिक्सल और आठ मेगापिक्सल का है। इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर और तीन जीबी रैम के साथ 4000 एमएएच की बैटरी है।

‘पैनासोनिक एलुगा रे 700’ स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जो कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कव्र्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर है। फोन में तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

‘पैनासोनिक एलुगा रे 700’ में 5000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर आधारित है। यह वीओएलटीई नेटवर्क और डुअल सिम सपोर्ट करता है।

एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 शैंपेन गोल्ड, मोचा गोल्ड और मरीन ब्लू कलर्स में उपलब्ध होंगे।

=>
=>
loading...