InternationalNational

इरमा तूफान : 110 भारतीयों को सिंट मार्टीन से निकाला गया

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| इरमा तूफान से प्रभावित कैरिबियाई देश सिट मार्टीन से 110 भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को निकाला गया है।

इन सभी को एक विशेष चार्टड विमान से कैरिबियाई द्वीप कुराकाओ में सुरक्षित लाया गया। सरकार ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार रात को किए गए एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

रवीश ने ट्वीट किया, भारतीय सरकार के एक विशेष चार्टड विमान द्वारा सिंट मार्टीन से भारतीयों को काराकओ द्वीप लाया गया है। उनके साथ वेनेजुएला में हमारे राजदूत राहुल श्रीवास्तव हैं।

फोटो के साथ किए गए अपने कई ट्वीटों में रवीश ने कहा कि काराकाओ में भारतीय समुदाय को सिंट मार्टीन से लाए गए भारतीय और भारतीय मूल के लोग सुरक्षित मिल गए हैं।

सिंट मार्टीन संयुक्त रूप से फ्रांस और नीदरलैंड्स द्वारा प्रशासित है। यह एक ऐसी जगह स्थित हैं, जहां सीधे तौर पर पाचवें श्रेणी के तूफान का प्रभाव रहता है।

पिछले सप्ताह सिंट मार्टीन पहुंचे इस तूफान ने व्यापक रूप से विनाश किया और कहर बरपाया है।

=>
=>
loading...