City NewsTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

योगी जी! ऐसे कैसे सुधरेगी यूपी की शिक्षा व्यवस्था, यहां 9वीं, 10वीं के बच्चे जांच रहे कॉपी

लखनऊ। यूपी की शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है। यहां के सरकारी स्कूलों में टीचर सोते हुए मिलते हैं तो बच्चों को देश के प्रधानमंत्री तक का नाम पता नहीं है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद यहां की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन इसका कोई ख़ास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।

शिक्षा की बदहाली का ऐसा ही एक नजारा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में देखने को मिला, जहां 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चे परीक्षा की कापियां जांचते हुए नज़र आए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में 26 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसी प्रतियोगिता की कॉपी 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चों को जांचने के लिए दे दी गई। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH