Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ में अवैध कब्जेदारों की अब खैर नहीं, चलेगा बुलडोजर

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध कब्जेदारों की अब खैर नहीं है। दरअसल सूबे में अवैध कब्जेदारों को लेकर एलडीए अब कड़ा कदम उठाने जा रहा है।

खबरों की मानें तो राजधानी में कई ऐसे इलाके है जो अवैध कब्जेदारों की चपेट में आते हैं लेकिन एलडीए अब इनसे निपटने के लिए कड़ा कदम उठाने जा रहा है।

एलडीए की माने तो करीब 20 हजार लोगों के निर्माण अवैध पाए गये है। ऐसे में इनके लिए अब मुश्किले पैदा हो सकती है। इसी को ध्यान में रखकर एलडीए अब इन अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है।

एलडीए बकायदा इसके लिए अभियान चलाने जा रहा है। इतना ही नहीं इस अभियान के लिए एलडीए के शीर्ष अधिकारियों ने अपनी हामी भी भर दी है।

एलडीए की माने तो गोमतीनगर के कई इलाके अवैध निर्माण की चपेट में है। 20 हजार अवैध निर्माण की सूची में सबसे ऊपर नाम गोमतीनगर का इलाका आता है। ऐसे में अब एलडीए इस पर कार्रवाई की बात कह रहा है। एलडीए के नजूल अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा के अनुसार अगले सप्ताह से अवैध निर्माण को लेकर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि विहित प्राधिकारी के निर्देशानुसार अवैध निर्माण गिराये जाने हैं।

=>
=>
loading...
ashish bindelkar