Uttar Pradesh

यूपी: हाईटेंशन तार की चपेट में आई श्रद्धालुओं से भरी बस, 2 की मौत

 

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसे में दो लोगों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस के मुताबिक, बीती 13 अगस्त को बांगरमऊ से श्रद्धालुओं को लेकर बस मथुरा गई थी। शुक्रवार की देर रात वापस लौटते समय बस रास्ते में बांगरमऊ-बिल्हौर रोड पर ग्राम दिलीपपुर के सामने हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एसडीएम बांगरमऊ और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व एसडीएम पहुंचे और लोगों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं दो श्रद्धालुओं नंद किशोर और प्रेमावती की झुलसने से मौत हो गई।

एडिशनल एसपी अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया, “हादसे में बस में सवार नंद किशोर (40) और प्रेमावती (45) की मौके पर मौत हो गई। बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग करंट और आग की चपेट में आकर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे संतोष और पन्नाटोला बांगरमऊ सहित आधा दर्जन श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भेजा गया है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH