Gadgets

Google के मोबाइल सर्च में जुड़ा 6-सेकेंड का video preview

मोबाइल सर्च, Google, Google video preview, मोबाइल सर्च , एंड्रायड , एमिली मोक्सले

 

सैन फ्रांसिसको। Google ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का video preview जोड़ा है। इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निंग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि पूरे वीडियों में से कौन सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए। मोबाइल सर्च, Google, Google video preview, मोबाइल सर्च , एंड्रायड , एमिली मोक्सलेगूगल की इस उत्पाद परियोजना के निदेशक एमिली मोक्सले ने बताया, “इस सर्च में वेब पर मौजूद किसी भी वीडियो को दिखाया जा सकता है, हालांकि कुछ नए वीडियो गूगल के इस प्रीव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल के सर्वर को प्रीव्यू का निर्माण करने में थोड़ा वक्त लगेगा।” इस अपडेट के बाद एंड्रायड का google app या chrome browser हर वीडियो का थोड़ा सा प्रीव्यू दिखाएगा।

ये वीडियो बाई डिफाल्ट केवल wifi से कनेक्शन के दौरान ही दिखेगा। इसके साथ ही यूजर इस सेटिंग को google app या google chrome में जाकर किसी भी वक्त बदल सकते हैं। अगर वे वीडियो से अपने मोबाइल डेटा की खपत नहीं करना चाहते हैं, तो सेटिंग में इसका भी विकल्प मिलेगा।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal