Regionalमुख्य समाचार

4 साल बाद नीतीश की जेडीयू पार्टी एनडीए में करेगी वापसी

नीतीश कुमार, बिहार सीएम, एनडीए , राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक , बिहार मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला जनता दल यूनाइटेड 4 साल बाद राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल हो जाएगा। शनिवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया गया।नीतीश कुमार, बिहार सीएम, एनडीए , राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक , बिहार मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीइससे पहले जेडीयू 17 सालों तक एनडीए का हिस्सा रही थी, लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गठबंधन टूट गया था।हाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इसमें उन्होंने जेडीयू को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द अपना मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे। इसमें जेडीयू के हिस्से में दो मंत्रालय आ सकते हैं। मोदी कैबिनेट में कई मंत्रालयों के पास फुलटाइम मंत्री नहीं है। ऐसे में
मंत्रिमंडल विस्तार होगा और उसमें जेडीयू के खाते में दो मंत्री बन सकते हैं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal