NationalTop News

वाराणसी में लगे पीएम मोदी की गुमशुदगी के पोस्टर, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद अब वाराणसी में पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। दीवारों पर चिपकाए गए इन पोस्टरों में लिखा है कि लापता वाराणसी सांसद। जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए।

पोस्टर के सबसे नीचे निवेदक में लिखा है- लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी। इन पोस्टरों में यह भी लिखा है कि मोदी का पता नहीं लगने पर मजबूरन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को काशीवासी मजबूर होंगे।

उधर, जैसे ही वाराणसी में पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर लगने की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को लगी, हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में सभी पोस्टरों को पुलिस ने रात में ही हटवा दिया।

हालांकि पुलिस को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इन पोस्टर्स को किसने लगाया है। उधर, बीजेपी का आरोप है कि इन पोस्टर्स के पीछे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हाथ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH