InternationalTop News

ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने दिया इस्तीफा

व्हाइट हाउस , स्टीव बैनन, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति , साराह सैंडर्स, जॉन केली, स्टीव बैनन का इस्तीफा

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने इस्तीफा दे दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी पुष्टि की है।व्हाइट हाउस , स्टीव बैनन, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति , साराह सैंडर्स, जॉन केली, स्टीव बैनन का इस्तीफासाराह सैंडर्स ने कहा, “व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और स्टीव बैनन दोनों ने आपसी सहमति जताई और आज स्टीव का कार्यालय में आखिरी दिन है। हमन उनकी सेवाओं के शुक्रगुजार हैं।”

ट्रंप ने शुक्रवार सुबह अपने सलाहकारों को बताया कि उन्होंने बैनन को पद से हटाने का फैसला किया था। बैनन के करीबी लोगों ने बताया कि बैनन ने पद से हटने का फैसला खुद ही लिया है। इसके साथ ही बताया गया कि उन्होंने लगभग दो बफ्ते पहले ही ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal