National

‘ब्लू व्हेल’ से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए गोवा पुलिस की पहल

ब्लू व्हेल गेम, बच्चों की सुरक्षा, गोवा पुलिस , depression, आत्महत्या

पणजी। केरल और महाराष्ट्र में ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ खेलते हुए जिस तरह से दो युवाओं ने आत्महत्या की, उसे ध्यान में रखते हुए गोवा पुलिस ने एक कदम उठाया है। पुलिस ने ऑनलाइन गेम खेलने पर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता के लिए सलाह जारी की है।ब्लू व्हेल गेम, बच्चों की सुरक्षा, गोवा पुलिस , depression, आत्महत्याइसमें माता-पिता को बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटरों और मोबाइल फोन में अपने नियंत्रण के लिए साफ्टवेयर डालने को कहा गया है। साथ ही ऐप के इस्तेमाल को सीमित करने को कहा गया है।

पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप ने सलाह में कहा कि जिन बच्चों ने खेल खेलना शुरू किया है वे अवसाद (depression) में हैं। साथ ही वो आत्महत्या भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के व्यवहार में बदलाव को पहचानें जो अवसाद या किसी दूसरी मानसिक समस्या के बारे में इंगित करता हो।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal