Jobs & Career

ये संस्था ‘सेटेलाइट क्लास’ से छात्रों को गणित में बनाएगी अव्वल

भारती कॉन्सेप्ट , प्रतियोगी परीक्षाएं, श्याम सुंदर भारती, BHARTI CONCEPT

नई दिल्ली। भारती कॉन्सेप्ट ने हजारों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित का भय दूर कर उन्हें सफलता दिलाई है। अब यह संस्था ‘सैटेलाइट क्लास’ के जरिए देश के विभिन्न शहरों में विद्यार्थियों को गणित में अव्वल बनाने की योजना पर अमल कर रही है। अगले एक साल में संस्था का लक्ष्य 10 शहरों तक पहुंचकर 10,000 विद्यार्थियों को गणित में अव्वल बनाने का लक्ष्य है।भारती कॉन्सेप्ट , प्रतियोगी परीक्षाएं, श्याम सुंदर भारती, BHARTI CONCEPTभारती कॉन्सेप्ट के निदेशक श्याम सुंदर भारती ने कहा “ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो आर्थिक एवं अन्य कारणों से दिल्ली नहीं आ पाते। ऐसे बहुत से विद्यार्थियों के अनुरोध पर हमने सैटेलाइट क्लास शुरू करने की योजना बनाई।

अभी इस योजना का 3000 हजार विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं। आगे हमारी योजना आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बनारस, लखनऊ, पटना,
भोपाल एवं इंदौर में सेंटर खोलने की है।”

उन्होंने कहा कि फिलहाल सैटेलाइट क्लास दिल्ली के उत्तम नगर और बदरपुर के अलावा राजस्थान में जयपुर, हरियाणा में हिसार, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी और उत्तर प्रदेश के मेरठ और बुलंदशहर में शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि सैटेलाइट क्लास में जो टॉपिक दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित मुख्य सेंटर में सिखाई जाती है, उसका लाइव क्लास सभी सेंटरों पर एक साथ होता है।

क्या हा संस्था की खासियत?

इस संस्था की खास बात यह है कि इसमें केवल श्याम सुंदर भारती ही गणित विषय पढ़ाते हैं। संस्था ने सुदूर इलाकों के लिए फीस भी कम रखी है। जहां दिल्ली में मुख्य सेंटर में फीस 16,500 रुपये है वहीं सैटेलाइट क्लास की फीस 6,500 रुपये रखी गई है। भारती कॉन्सेप्ट UPSC, SSC लेकर अन्य कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित की तैयारी करवाने के लिए ख्यात है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal