Health

‘अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस’ पर बिहार सीएम का बड़ा फैसला

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस, पटना , विद्यापति भवन, अंतरराष्ट्रीय अंगदान , दिवस, बिहार मुख्यमंत्री , नीतीश कुमार , दधीचि देहदान समिति, आई सुपरस्पेशियेलिटी अस्पताल, बिहार

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों के स्वास्थ्य और संबंधित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में ‘आई बैंक’ की स्थापना की जाएगी। नीतीश ने पटना स्थित विद्यापति भवन में अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर इसका खुलासा किया। पटना , विद्यापति भवन, अंतरराष्ट्रीय अंगदान , दिवस,  बिहार मुख्यमंत्री , नीतीश कुमार , दधीचि देहदान समिति, आई सुपरस्पेशियेलिटी अस्पताल, बिहारनीतीश ने अंगदान को एक बड़ा सामाजिक अभियान बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी मानव शरीर की आवश्यकता अध्ययन के लिए होती है।

ऐसे में ये मरीजों और छात्रों, दोनों के लिए ही अच्छा है। उन्होंने साथ ही बताया कि कहा कि बिहार में सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल बनाए जा रहे हैं। राजेंद्र नगर के अस्पताल को आई सुपरस्पेशियेलिटी अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है, वहां भी ऐसे ही बैंक की स्थापना की जाएगी

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal