Jobs & Career

ऑस्ट्रेलिया के 21 छात्रों ने मुंबई में कॉरपोरेट इंटर्नशिप पूरा किया

ऑस्ट्रेलिया के 21 छात्रों का मुंबई में कॉरपोरेट इंटर्नशिप पूरा, ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्रuniversity of new south wales business

ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस स्कूलों के छात्रों ने किया है इंटर्नशिप

मुंबई| ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय के 21 छात्रों ने मुंबई स्थित शीर्ष कंपनियों मे 21 दिनों का विशेष कॉरपोरेट इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के 21 छात्रों का मुंबई में कॉरपोरेट इंटर्नशिप पूरा, ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्र
university of new south wales business

एक अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्रों ने यहां टीसीएस, वेसपेक, सिटीबैंक, फ्लेक्सीलोन्स और यूएनएसडब्ल्यू के भारतीय दल के साथ काम किया।

यह भी पढ़ें- बिहार के महादलित युवक-युवतियां फर्राटे से बोल रहे अंग्रेजी

यह कॉरपोरेट इंटर्नशिप कार्यक्रम ‘कोलंबो योजना’ के तहत लागू किया गया। ‘कोलंबो योजना’ का प्रस्ताव सबसे पहले 1949 में भारतीय राजनयिक के. एम. पनिक्कर ने दिया था। इसके तहत विकासशील देशों के छात्र विदेशों में प्रशिक्षण और शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं।

एक प्रवक्ता ने कहा, “यह दोनों पक्षों के असाधारण जीत की स्थिति है, जिसने छात्रों को न सिर्फ अपनी शानदार सांस्कृतिक विरासत के साथ मुंबई में अंतर्दृष्टि प्रदान की है, जहां परंपरा और आधुनिकता का समागम है, बल्कि यह कॉरपोरेट सोच की भी दृष्टि प्रदान करती है।”

इसी प्रकार से मुंबई की कंपनियां भी आस्ट्रेलिया के बिजनेस स्कूलों के छात्रों को प्रशिक्षित करने को उत्सुक थीं।

दिलचस्प यह है कि ऑस्ट्रेलिया के जिन छात्रों ने इस कार्यक्रम के तहत भारत का दौरा किया, वे यहां पहली बार आए थे और उनका कहना था कि जैसा उन्हें भारत के बारे में पता था, यह वैसा नहीं है।

=>
=>
loading...