International

असद ने किया है बुरा कृत्य, बचकर भागने नहीं दूंगा : डोनाल्ड ट्रंप

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पर भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप, असद ने किया है बुरा कृत्य बचकर भागने नहीं दूंगाdonald trump bashar al assad

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पर भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को उनके बुरे कृत्यों से बचकर भागने नहीं देंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्रंप के हवाले से बताया, “मैं असद का प्रशंसक नहीं हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने उस देश और मानवता के साथ जो कुछ भी किया है, वह भयावह है।”

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, असद ने किया है बुरा कृत्य बचकर भागने नहीं दूंगा
donald trump bashar al assad

ट्रंप ने चेताते हुए कहा, “मैं यह काफी लंबे समय से कह रहा हूं। मैं ऐसा शख्स नहीं हूं, जो उनके साथ खड़ा है या उन्होंने जो करने की कोशिश की, उससे उन्हें बचकर जाने दूं।”

यह भी पढ़ें- सीरिया : अमेरिकी नेतृत्व के हवाई हमले में 30 नागरिकों की मौत

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अप्रैल में अमेरिकी सेना को सीरिया के सैन्यअड्डे पर 59 टॉमकॉम क्रूज मिसाइलें दागने का आदेश दिया था। अमेरिका ने यह कदम सीरियाई सेना की ओर से कथित तौर पर रासायनिक हमले के बाद उठाया था।

=>
=>
loading...