18+

शादी की पहली रात पार्टनर के साथ कैसे करें व्यवहार, जानिए

शादी की पहली रात को टेंशन में रहते हैं लड़का-लड़की, शादी की पहली रात पार्टनर के साथ कैसे करें व्यपवहार, सुहागरात जिंदगी की एक नई शुरूआतfirst night

शादी की पहली रात को लेकर टेंशन में रहते हैं लड़का-लड़की

शादी हर किसी के जीवन की वो घटना है जो इंसान के अंदर कई तरह के बदलाव को लेकर आती है। शादी के बंधन में बधंने के बाद जिंदगी में कई परिवर्तन आते हैं। अगर बात करें शादी के बाद की पहली रात की तो इसको लेकर लड़के और लड़किया दोनों ही टेंशन में होते हैं।

शादी की पहली रात को टेंशन में रहते हैं लड़का-लड़की, शादी की पहली रात पार्टनर के साथ कैसे करें व्यपवहार, सुहागरात जिंदगी की एक नई शुरूआत
first night

शादी की पहली रात या जिसे हम सुहागरात कहते हैं वह जिंदगी की एक नई शुरूआत होती है। जिसमें पार्टनर को करीब से जानने का मौका मिलता है। दोनों ही इस रात के बारे में सोच कर नर्वस हो जाते है और कई तरह की बाते सोचने लगते है।

शादी की पहली रात को टेंशन में रहते हैं लड़का-लड़की, शादी की पहली रात पार्टनर के साथ कैसे करें व्यपवहार, सुहागरात जिंदगी की एक नई शुरूआत
first night

यह भी पढ़ें- न्यूज चैनल अब महिला कर्मी को देगा माहवारी पर छुट्टी

दोनों को ही एक-दूसरे से बहुत सी उम्मीदें होती है। आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताने जा रहे है जिनकी तरफ ध्यान देकर आप अपनी इस रात को पर्फेक्ट बना सकते है।

  1. चिंताओं से रहें दूर, करें प्यार भरी बातें

अक्सर शादी के बाद के बारे में सोच-सोच कर दोनों बहुत सी टेंशन ले लेते हैं। इसलिए इस रात के खुशी भरे लम्हों का आनंद उठाने के लिए सारी चिंताओं को अपने से दूर रखें। एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करके इस रात की शुरुआत करें।

  1. जरूर दें गिफ्ट

शादी की पहली रात को लेकर लड़का और लड़की दोनों के मन में यही डर होता है कि क्या वो अपने पार्टनर को खुश कर पाएंगे।पहली रात पर की गई कोई भी गलती सारी उम्र के लिए छाप छोड़ जाती है। इसलिए उनको इस बात का डर रहता है कि वो कहीं कोई भूल न कर दें और यही सोचना उनके लिए परेशानी बन जाती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को एक अच्छा सा गिफ्ट दें। जिसे देखकर आपका पार्टनर खुश हो जाए।

  1. अतीत की बातों से करें तौबा

पति-पत्‍नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। रिश्ते में छोटी सी गलती भी जीवन भर के लिए दरार पैदा कर सकती है। इस रात में अगर आप अपने अतीत की बातों को बताने के बारे में सोच रहें है तो ऐसी गलती न करें। प्यार भरी बातों से उनका मन जीतने की कोशिश करें।

शादी की पहली रात को टेंशन में रहते हैं लड़का-लड़की, शादी की पहली रात पार्टनर के साथ कैसे करें व्यपवहार, सुहागरात जिंदगी की एक नई शुरूआत
first night
  1. जरूरी है एक-दूसरे को समझना

एक अच्छे रिश्ते को कायम करने के लिए एक-दूसरे की बातों को समझना बहुत जरूरी होता है। इसलिए बातों के जरिए एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें। शुरुआत अगर अच्छी बातों से हो तो पार्टनर भी सहज महसूस करता है।

  1. शामिल करें दूसरे की भी मर्जी

शादी का रिश्ता दोनों के लिए बराबरी का होना चाहिए। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की अपनी चलाने की कोशिश न करें फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की।

शादी की पहली रात को टेंशन में रहते हैं लड़का-लड़की, शादी की पहली रात पार्टनर के साथ कैसे करें व्यपवहार, सुहागरात जिंदगी की एक नई शुरूआत
first night

इससे पार्टनर असहज महसूस करता है। सिर्फ शादी की रात ही नहीं बल्कि पूरी जिंदगी आप जो भी काम करें उसमें एक-दूसरे की मर्जी को शामिल करके करें।

=>
=>
loading...