Uttar Pradesh

उप्र में बारिश ने दिलाई गर्मी व उमस से राहत

पिछले 24 घंटों से यूपी में रुक-रुककर हो रही है बारिश, बारिश ने दिलाई गर्मी व उमस से राहतrain in up

पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर हो रही है बारिश

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान रुक-रुककर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश होने से गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।

पिछले 24 घंटों से यूपी में रुक-रुककर हो रही है बारिश, बारिश ने दिलाई गर्मी व उमस से राहत
rain in up

अगले दो तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहने की उम्मीद है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य से लेकर तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें– महिलाओं के लिए शुरू होगी पिंक बस सेवा, लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे

दिन में आर्द्रता का स्तर 75 फीसदी के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, कानपुर का 22़ 1 डिग्री, इलाहाबाद का 23 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...