Top NewsUttar Pradesh

जेकेपी द्वारा किया गया शैक्षिक व अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण

जेकेपी द्वारा किया गया शैक्षिक व अन्यि सामग्री का निःशुल्क वितरण, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज, जेकेपी की अध्याक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठीjkp

मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़)। समाजसेवा के उद्देश्‍य से जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्‍थापित जगद्गुरू कृपालु परिषत् एजूकेशन (जेकेपी) ने परिषत् के माध्‍यम से संचालित किए जा रहे अपने तीनो विद्यालयों की छात्राओं को शैक्षिक व अन्‍य दैनिक उपभोग की सामग्रियों का निःशुल्‍क वितरण किया।

जेकेपी द्वारा किया गया शैक्षिक व अन्यि सामग्री का निःशुल्क वितरण, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज, जेकेपी की अध्याक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी
jkp

वितरित की गई सामग्रियों में प्रमुख रूप से बैग, छह नोटबुक, पेन, पेन्सिल, शार्पनर, रबर, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स, टिफिन बॉक्स एवं पानी की बोतल थे। इस अवसर पर जेकेपी की अध्‍यक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- 26 जुलाई को होगा श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव का आयोजन

गौरतलब है कि ग्रामीण एवं निर्धन बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान हेतु जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन (जेकेपी) द्वारा प्रतापगढ़ जिले की कुण्डा तहसील में तीन शिक्षण संस्थान-कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज एवं कृपालु बालिका प्राइमरी संचालित किए जाते हैं।

जेकेपी द्वारा किया गया शैक्षिक व अन्यि सामग्री का निःशुल्क  वितरण, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज, जेकेपी की अध्याक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी
jkp

इन संस्थानों में बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रैजुएशन तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है।

खास बात यह है कि इन संस्‍थानों में प्रोफेशनल कोर्सेज भी चलाए जाते हैं जिससे लड़कियां आत्‍मनिर्भर बन सकें। इसके अलावा इन विद्यालयों में अधिकतर छात्राएं अल्‍पसंख्‍यक मुस्लिम समाज की हैं। इनमें शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को वाहन की सुविधा भी निःशुल्‍क प्रदान की जाती है।

=>
=>
loading...