City NewsSpiritualलखनऊ

26 जुलाई को होगा श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव का आयोजन

श्री श्याम परिवार कर रहा है तीज उत्सव का आयोजन, श्री खाटू श्याम मन्दिर में श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव का आयोजनhariyali teej

श्री श्याम परिवार कर रहा है तीज उत्सव का आयोजन

लखनऊ। श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव का आयोजन 26 जुलाई दिन बुधवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में किया जायेगा।

श्री श्याम परिवार कर रहा है तीज उत्सव का आयोजन, श्री खाटू श्याम मन्दिर में श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव का आयोजन
hariyali teej

अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि उत्सव में हरे रंग की खूबसूरत साड़ियों में सजी महिलाये जमकर मस्ती करेंगी।  उन्होंने बताया कि उत्सव में मुख्य आकर्षण ‘तीज की शाम शिव गौरा मिलन के नाम‘ तथा ‘तीज क्वीन प्रतियोगिता‘ है।

यह भी पढ़ें- 678 तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना

उन्होंने बताया कि 3 अगस्त दिन गुरुवार शाम 7 बजे श्री श्याम झूला उत्सव का आयोजन किया जायेगा। झूला उत्सव में ‘भजन रस गंगा‘ का आयोजन होगा जिसमें भजन संध्या को सजाने के लिए कोलकाता की लता सिंह राजपूत, लखनऊ की कुमारी मंजू यादव और पवन मिश्रा भजनों की रसधारा प्रवाहित करेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री खाटू श्याम मन्दिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर चल रहे समारोह का समापन 15 अगस्त दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ होगा।

=>
=>
loading...