Gadgets

मैसेजिंग ऐप हाइक ने व्हॉट्सएप को पछाड़ा, जारी किया वॉलेट फ़ीचर

मैसेजिंग ऐप, हाइक , वॉलेट फीचर, व्हॉट्सएप

दूर बैठे मैसेजिंग ऐप पर आसानी से करें रुपये ट्रांसफर

लखनऊ। सोशल मैसेजिंग ऐप हाइक ने नए वॉलेट फीचर को व्हॉट्सएप से पहले जारी कर अपने यूजर को सौगात दी है। फिलहाल यूजर्स हाइक के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।मैसेजिंग ऐप, हाइक , वॉलेट फीचर, व्हॉट्सएपइस फीचर की मदद से यूजर मैसेज के जरिए आराम से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल प्रीपेड रीचार्ज और पोस्टपेड बिल के पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है। ये ट्रांसफर आप उन्हें भी कर सकते हैं जो लोग हाइक से नहीं जुड़े हैं।

YES बैंक और हाइक में समझौता हुआ है। दोनों ने साथ मिलकर ये फीचर पेश किया है जो यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस पर आधारित है। इसके साथ ही ये हाइक के 5.0 वर्जन पर उपलब्ध होगा। इस अपडेट को हाइक का अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है।

फिलहाल कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट, ओला, ऊबर जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से भी अपने इस फीचर को लेकर बात करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि व्हॉट्सएप भी अपने एप्लीकेशन पर वॉलेट फीचर को जोड़ने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहा है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal