SportsTop News

दूसरे वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को हराकर मनाया ईद का जश्न

भारत, वेस्ट इंडीज़ , india vs west indies, वन डे मैच

भारत की जीत में चमके रहाणे, कुलदीप

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने दूसरे वनडे मैच में ऊपरी क्रम की शानदार बल्लबेजी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते मेजबान वेस्टइंडीज को 105 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच के रूप में शानदार सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को मिला।भारत, वेस्ट इंडीज़ , india vs west indies, वन डे मैचबारिश की वजह से मैच 2 घंटे लेट से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। दोनों ही टीमों में कोई खिलाड़ी नहीं बदले।
कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं भुवी ने विंडीज को शुरूआती 2 विकेट दिलाकर वेस्ट इंडीज की टीम को बैकफुट पर ला दिया, जिसके बाद विंडीज टीम को जीतने का मौका ही नहीं मिला।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 310 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे ने 103 जबकि शिखर धवन ने 63 रन की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 87 रन बनाए। 311 रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भुवी ने जल्द ही 2 झटके।

होप और लेविस ने मिलकर 89 रन की शानदार पार्टनरशिप की। इस दौरान होप ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। 21 रन के स्कोर पर लेविस को कुलदीप यादव ने धोनी के हाथों स्टपिंग कराकर पवेलियन भेजा। क्रीज पर जमने के बाद धांसू बैटिंग कर रहे शाई होप को भी कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

अगले बैट्समैन कार्टर को 13 रन के स्कोर पर अश्विन ने आउट किया। कुछ ही देर बाद कुलदीप ने भारत को 6वीं सफलता विंडीज कप्तान होल्डर को 29 रन के स्कोर पर धोनी के ही हाथों स्टपिंग दोबारा करवाया।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal