InternationalTop News

सऊदी अरब, यूएई और कतर में आज ईद का जश्न

सऊदी अरब, यूएई, कतर , ईद, मक्का-मदीना

सऊदी अरब ने रविवार को ईद-उल-फ़ितर की घोषणा की

नई दिल्ली। सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आज ईद मनाई जा रही है। रविवार को ईद मनाने का फैसला रमजान के महीने के बाद चांद नजर आने के बाद लिया गया है।सऊदी अरब, यूएई, कतर , ईद, मक्का-मदीनादरअसल मक्का और मदीना के बारे में जानकारी देने वाले हरमाइन के अधिकारिक ट्विटर ने कल चांद देखे जाने का ऐलान किया था। इसमें कहा गया था, ”सऊदी अरब में चांद देखा गया है। कल रविवार, 25 जून 2017 को ईद मनाई जाएगी।”

इसी के साथ दुबई मीडिया कार्यालय ने एक ट्वीट भेजा है जिसमें कहा गया है, ”ईद मुबारक।”  यूएई ने 25 जून को ईद का पहला दिन घोषित किया है। इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा की थी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal