Gadgets

इस मोबाइल ऐप से पकड़ा जा सकता है ‘हिडन कैमरा’

हिडन कैमरा, हिडन कैमरा डिटेक्टर

हिडन कैमरे के रेडिएशन को पकड़ लेगा ये ऐप

लखनऊ। वॉशरूम से लेकर ट्रॉयल रूम तक छिपे कैमरे की खबरें हमेशा सामने आती रहती हैं। इससे होने वाली अपराध की घटनाऐं भी लगातार बढ़ रहीं हैं लेकिन अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है । ये छिपे हुए कैमरे ज्यादातर लड़कियों के लिए मुसीबत साबित हो रहें हैं। हिडन कैमरा, हिडन कैमरा डिटेक्टरअब आप अपने मोबाइल में एक एप को इंस्टॉल कर छिपे कैमरे को पकड़ सकते हैं।ये छिपे हुए कैमरे ज्यादातर लड़कियों के लिए मुसीबत साबित हो रहें हैं। मोबाईल में ‘हिडन कैमरा डिटेक्टर’ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

वहीं आईफोन यूजर को आइट्यून्स से इस एप को लोड करना होगा। हालांकि इसके लिए आपको करीब 350 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस ऐप को एक्टिवेट रखने पर ये छिपे हुए कैमरे के रेडिएशन को पकड़ लेगा। इसके लिए यूजर जिस भी जगह है, वहां पर अपने स्मार्टफोन को साथ लेकर थोड़ा घूमना पड़ेगा।

अगर कैमरा है तो मोबाइल स्क्रीन पर एक लाल रंग का निशान दिखाई देने लगेगा। अगर आपको छिपा हुआ कैमरा मिलता है तो उस पर टेप या कोई कपड़ा लगा सकते हैं और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे सकते हैं।

 

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal