BusinessTop News

स्टील कंपनियों की बैंक्रप्सी मामले का फैसला आज

आरबीआई, बैंक्रप्सी लॉ, स्टील कंपनियां, भूषण स्टील, एसार, इलेक्ट्रोस्टील

लोन डिफॉल्टर स्टील कंपनियों की किस्मत का फैसला

मुंबई। आरबीआई ने बैंक्रप्सी लॉ के तहत जिन लोन डिफॉल्टर से वसूली करने का ऑर्डर जारी किया गया है, उसमें से आधे का फैसला एसबीआई और लगभग 15 दूसरे बैंक गुरुवार को करेंगे। एसार, भूषण और इलेक्ट्रोस्टील सहित कई कॉर्पोरेट डिफॉल्टर्स पर बैंकों का 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा लोन बकाया है।आरबीआई, बैंक्रप्सी लॉ, स्टील कंपनियां, भूषण स्टील, एसार, इलेक्ट्रोस्टीलइस संबंध में आज एक बैठक हुई जिसमें फैसला होगा कि बैंक डिफॉल्ट वाले लोन के रीऑर्गनाइजेशन में कितना लॉस उठाएंगे और कंपनी में कितना फ्रेश इक्विटी कैपिटल प्रमोटर्स को लगाना होगा।

एसबीआई के सीनियर अधिकारी के मुताबिक लेंडर्स कंसॉर्शियम से कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी फाइलिंग का मैंडेट लेंगे। तीनों स्टील कंपनियों- एसार, भूषण और इलेक्ट्रोस्टील के लीड बैंक एसबीआई ने जॉइंट लेंडर फोरम की मीटिंग बुलाई है।

आरबीआई ने कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी के तहत कार्रवाई के लिए जिन 12 डिफॉल्टर्स का नाम जारी किया है, उनमें इन तीनों का भी नाम है। बैंकों का एसार स्टील पर 45000 करोड़, भूषण स्टील पर 47,000 करोड़ और इलेक्ट्रोस्टील पर 11,000 करोड़ रुपये लोन बकाया है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal