Sports

शीर्ष भारतीय एथलीट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी, भारतीय एथलीट प्रतिबंधित, प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल का मामला, प्रतिबंधित दवा 'मेल्डोनियम' के इस्तेमाल का आरोपnational anti doping agency logo

राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने एथलीट को किया है प्रतिबंधित

नई दिल्ली| राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने बुधवार को प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के मामले में एक शीर्ष भारतीय एथलीट को अस्थायी रूप से बैन कर दिया। एथलीट पर प्रतिबंधित दवा ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल का आरोप था।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी, भारतीय एथलीट प्रतिबंधित, प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल का मामला, प्रतिबंधित दवा 'मेल्डोनियम' के इस्तेमाल का आरोप
national anti doping agency logo

एक समाचार चैनल से बात करते हुए नाडा के अधिकारी ने अथलीट के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया। अधिकारी ने हालांकि, यह जानकारी दी है कि अथलीट के होस्टल के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ की 20 सीरींज प्राप्त की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर भी ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। इस मामले में शारापोवा पर प्राथमिक रूप से दो साल का प्रतिबंध लगा था, जिसकी अवधि बाद में घटाकर 15 माह कर दी गई थी।

=>
=>
loading...