Gadgets

Timehop app ताजा करता है आपकी एक साल पहले की यादें

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है Timehop app, Timehop app ताजा करता है एक साल पहले की यादेंtime hope app

गूगल प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद है Timehop app

आपका मोबाइल आपकी पुरानी यादों को ताजा करने में आपकी बहुत मदद कर सकता है. गूगल प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद है Timehop app आपको बीते सालों में अपने एंड्रायड फोन की सोशल साइट पर शेयर किए गए फोटो, वीडियोज आदि को दुबारा दिखाएगा.

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है Timehop app, Timehop app ताजा करता है एक साल पहले की यादें
time hope app

इसको ऐसे समझिए जैसे फेसबुक का ‘ऑन दिस डे’ फीचर बीते सालों में किए गए पोस्ट को दोबारा अपनी ‘टाइम लाइन’ पर दिखाता है जिसे यूजर चाहें तो शेयर भी कर सकते हैं, ठीक उसी तरह Timehop app ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो इसी तरह का फीचर देता है।

Timehop app

यह एप सुबह होते ही खुद के एप में नोटिफिकेशन देकर यह बताता है कि ठीक एक साल पहले यूजर ने कौन सी फोटो, वीडियो या स्टेट्स पोस्ट किया था। दरअसल, यह एप सोशल मीडिया से कनेक्ट होकर काम करता है।

यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप शेड्यूलिंग एप से शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज!

मिसाल के तौर पर 23 मई 2016 को जब आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूम रहे थे और उसकी फोटो आपने फेसबुक पर पोस्ट की थी तो यह एप 23 मई 2017 को खुद बता देगा कि एक साल पहले आपने कौन-कौन सी फोटो पोस्ट की थीं। इसके अलावा इन फोटो और स्टेटस को आप फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले पर मौजूद है।

=>
=>
loading...