Jobs & Career

IICB में JRF के लिए करें आवेदन, सात जून को walk-in-interview

कोलकाता स्थित IICB को है JRF की दरकार, IICB में JRF के लिए करें आवेदन, सात जून को walk-in-interviewIICB

कोलकाता स्थित IICB को है JRF की दरकार

सीएसआईआर का कोलकाता स्थित भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान (IICB) 30 जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए walk-in-interview आयोजित कर रहा है, जिसके लिए योग्‍य अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

कोलकाता स्थित IICB को है JRF की दरकार, IICB में JRF के लिए करें आवेदन, सात जून को walk-in-interview
IICB

इन पदों को केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक एंड बायो ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, मेडिसिनल केमिस्ट्री, केमिकल बायोलॉजी, नैनोमेटेरियल एंड देयर कैरेक्टराइजेशन बाई बायोग्राफिकल स्टडीज, मेटल कटैलिसिस, न्यूरोबायोलॉजी एंड कैंसर बायोलॉजी, प्यूर बायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, स्ट्रक्चरल बायोलॉजी, लाइफ साइंस, इंफेक्शन डिजिज, प्लांट साइंस क्षेत्रों के लिए भरा जाएगा। सभी पद वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- ‘गूगल फॉर जॉब्स’ के जरिए अब गूगल गुरू दिलाएंगे नौकरी

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सीएसआईआर/ यूजीसी द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट )-जेआरएफ में उत्तीर्ण हो।

अधिकतम आयु : 28 वर्ष। आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन : इंटरव्यू द्वारा योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। इंटरव्यू में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी और ओरिजनल लेकर जाएं।

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना है।

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन : 07 जून 2017 (सुबह 9:30 बजे से)

कैसे करें आवेदन : आवेदन के लिए http://www.iicb.res.in/  पर क्लिक करें। इसके बाद साइट के Carrer & IICB सेक्‍शन में जाकर पूरी डिटेल पढ़ें।

=>
=>
loading...