NationalTop News

कांग्रेस ने दिया दिग्विजय सिंह को झटका, छीना गया गोवा-कर्नाटक

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को साइडलाइन कर दिया है। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को शनिवार को कर्नाटक के साथ ही गोवा के प्रभार से मुक्त कर दिया। गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार गठन नहीं कर पाई थी।

कर्नाटक का प्रभार पार्टी सांसद के.सी. वेणुगोपाल को दे दिया गया है, जिन्हें पार्टी महासचिव नियुक्त किया गया है। ए.चेल्ला कुमार को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मनिकम टैगोर, पी.सी. विष्णुनाथ, मधु याक्षी गौड़ और सेक सैलजानाथ वेणुगोपाल की मदद करेंगे।

बयान में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक और गोवा मामलों का प्रभार एआईसीसी की नई टीमों को दिया है।” कर्नाटक में अगले साल पूर्वार्ध में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस राज्य में सत्ता में है। बयान में कहा गया है कि पार्टी महासचिव अमित देशमुख चेल्ला कुमार की मदद करेंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar