Lifestyle

बाहर निकले पेट को गर्मियों में ऐसे छिपाएं

पेट बाहर निकल गया, पेट को गर्मियों में ऐसे छिपाएंfatty stomach

नई दिल्ली| अगर आपका पेट बाहर निकल गया है और आप इससे परेशान हैं, तथा इसे छिपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लंबे फ्लोवी टॉप और ढीले-ढाले पहनावों का चयन कर सकते हैं।

पेट बाहर निकल गया, पेट को गर्मियों में ऐसे छिपाएं
fatty stomach

वूनिक में मुख्य स्टाइलिस्ट भाव्या चावला और शॉपोटॉक्स में फैशन डिजाइनर करिश्म सरना व अमृता केएम ने पेट छिपाने के कुछ उपाय बताए हैं।

  • लंबा फ्लोवी टॉप : लंबे फ्लोवी टॉप का चयन करें, जिससे आपके शरीर का कोई भी हिस्सा न दिखे। इस तरह से आप अपने बाहर निकले पेट को असानी से छिपा सकते हैं।
  • एंपायर लाइन ड्रेस : ये इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो कमर के नीचे काफी ढीले होते हैं और गर्मियों के दिनों में इन्हें पहनना काफी अरामदायक होता है।
  • मीड-राइज जींस को हां कहें : मीड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है।
  • बेल्ट न पहने : कमर पर पहनी गई बेल्ट आपका मोटापा दिखाता है, इसलिए जब तक आप आकार में नहीं आ जाते तब तक इसका इस्तेमाल न करें।यह भी पढ़ें- गर्मियों की छुट्टी मनाने जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

     

=>
=>
loading...