Gadgets

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च, 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्धsamsung galaxy s8

नई दिल्ली। दिग्‍गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन 5 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च, 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध
samsung galaxy s8

कंपनी ने गैलेक्सी एस8 की कीमत 57,900 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये रखी है है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में 6.2 इंच का क्वाडएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें- वीडियोकॉन ने डिलाइट 11प्लस स्मार्टफोन उतारा

दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का ‘डुअल पिक्सल’ रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे।

हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट पर आधारित इन दोनों ही हैंडसेट की मेमोरी को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।गैलेक्सी एस8 में जहां 3000 एमएएच की बैटरी होगी वहीं गैलेक्सी एस8 प्लस में 3500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

=>
=>
loading...