NationalTop News

500 रुपये, 1000 रुपये के नोट आधी रात से अवैध : मोदी 

Pm-modi

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम राष्ट्र को अचानक संबोधित करते हुए घोषणा की कि आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध हो जाएंगे और वे सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे। मोदी ने कहा कि यह कदम देश में काले धन की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 11 नवंबर तक एटीएम से दिनभर में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे, और उसके बाद धीरे-धीरे सीमा बढ़ाई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैंकों और डाकघरों में जमा कराए और बदले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र दिखाने होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों तक बैंक खातों से निकासी की सीमा 10,000 रुपये तक रहेगी।

उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। मोदी ने कहा कि मरीजों के लिए पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खुदरा पेट्रोल पंप भी 11 नवंबर तक ये नोट स्वीकार करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ समय तक इस तरह के नोटों को एक रजिस्टर में दर्ज करना होगा। प्रधानमंत्री ने यह निर्णय मंत्रिमंडल की एक बैठक में लिया।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar