NationalTop News

मोदी ने महात्मा गांधी के योगदान को याद किया

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'मन की बात', राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महात्मा गांधी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए चंपारण और खेड़ा आंदोलनों के 100 साल पूरे होने पर रविवार को कहा कि इन आंदोलनों से देश में अहम बदलाव आया। उन्होंने गांधी जी को अद्भुत शख्सियत बताते हुए आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा कि महात्मा गांधी द्वारा 1917 में इन आंदोलनों को शुरू करना देश के स्वतंत्रता आंदोलन के लिहाज से एक बदलावकारी मोड़ था।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'मन की बात', राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महात्मा गांधी

उन्होंने लोगों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इन आंदोलनों के माध्यम से गांधी जी के संगठनात्मक कौशल का उल्लेख किया। मोदी ने कहा, “उस समय ब्रिटिश गांधी के आंदोलनों के लिए संघर्ष और सृजन के तरीकों से चकित थे।” गांधी ने बिहार के चंपारण और गुजरात के खेड़ा जिले में इन दोनों आंदोलनों को शुरू किया था। उन्होंने चंपारण के किसानों को एकजुट किया। ये किसान ब्रिटिशों के लिए नील की खेती करते थे।

=>
=>
loading...