Nationalमुख्य समाचार

कांग्रेस उम्मीदवार ने मोदी के कश्मीर दौरे के समय की निंदा की

Congress leader GA Mir. (File Photo: IANS)

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जी.ए. मीर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अप्रैल को प्रस्तावित राज्य के दौरे पर सवाल खड़े किया है।

मीर ने शांगुस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी सभा से अलग मीडिया से कहा, “नशरी सुरंग पहले से चालू है और राज्य सरकार को इस सुरंग का प्रधानमंत्री से दो अप्रैल को उद्घाटन कराने से बचना चाहिए था।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह उद्घाटन की तिथि 15 अप्रैल के बाद रखे।

मोदी जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नशरी-चेनानी सुरंग का दो अप्रैल को उद्घाटन करने वाले हैं और वह दो अप्रैल को ही उधमपुर जिले में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं। अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए मतदान 12 अप्रैल को होगा और श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मतदान नौ अप्रैल को होना है। मतगणना 15 अप्रैल को होगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar