Uttar Pradeshलखनऊ

हमको भीख नहीं, अधिकार चाहिए : मौलाना जव्वाद

लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की नई सरकार उनकी कौम को उसके अधिकार देगी। उनकी कौम को किसी सरकार से भीख नहीं चाहिए, अपना हक चाहिए।


शुक्रवार को जारी अपने बयान में मौलाना जव्वाद ने कहा, “हमें उम्मीद है कि जो जुल्म हमारी कौम पर पिछली सरकार में हुई, वह इस सरकार में नहीं होंगे। हमें उम्मीद है कि हमें हमारे अधिकार दिए जाएंगे।”

मौलाना ने कहा, “हमारी कौम को किसी भी सरकार से भीख नहीं चाहिए, बल्कि अपना हक चाहिए।” उन्होंने मांग की कि उनकी कौम को वक्फ संपत्तियां, हुसैनाबाद ट्रस्ट, इमामबाड़े और अन्य संपत्तियां वापस कर दी जाएं।

मौलाना ने कहा कि कौम के बेईमान व्यक्तियों, सरकारों और प्रशासन की मिलीभगत से ही कौमी धरोहरों, कौमी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार की कथित ज्यादतियों और अन्याय की निंदा करते हुए कहा, “अल्लाह ने जालिम सरकार को सजा दी है और हमें इस चुनाव में कम से कम ये फायदा हुआ कि जो इल्जाम हमारी कौम पर लगते थे, अब नहीं लगेंगे।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar