National

राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा : गिरिराज

Kolkata: Minister of State for Micro, Small & Medium Enterprises Giriraj Singh addresses at the Annual MSME Excellence Award Programme, titled 'BCC&I Awards on Excellence in Best Practices of MSMEs' organised by The Bengal Chamber of Commerce & Industries in Kolkata on Feb. 18, 2017. (Photo: IANS)

कोलकाता| विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर जोर देते हुए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि वह इसे बांग्लादेश में बनते देखना चाहते हैं या पाकिस्तान में। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर कहा, “राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा। कोई-राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव-मुझे बता सकता है कि वह इसका निर्माण बांग्लादेश या पाकिस्तान में होते देखना चाहता है।”

उन्होंने कहा, “राम मंदिर का निर्माण होगा और भारत में ही होगा।”

कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “वह अब अच्छे दिन नहीं देख सकतीं। लेकिन लगभग 1.5 करोड़ महिलाएं, जिन्होंने कभी रसोई गैस देखी भी नहीं थी, अब वह उनके पास है। वे अच्छे दिन देख रही हैं।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar