National

नकदी की कोई कमी नहीं : केंद्रीय वित्त मंत्री

jaitley_2540854f

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि नकदी की कोई कमी नहीं है और कुछ एटीएम में परिचालन संबंधी वजहों से धन नहीं हो सकता है। जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि देश के कई हिस्सों में कई एटीएम से पैसा नहीं मिलने की खबरें मिल रही हैं।

जेटली ने कहा, “हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, ताकि ऐसी शिकायत फिर से सामने न आए। हमारे पास अतिरिक्त करेंसी है और नकदी की कोई कमी नहीं है। (एटीएम में पैसा नहीं होने की) परिचालन संबंधी कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।” नोटबंदी के बाद एटीएम से धन निकासी के लिए लगाई गई सीमा को रिजर्व बैंक अब हटा चुका है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar