International

अमेरिका में सार्वजनिक परिवहन टिकट प्रणाली पर साइबर हमला

सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका, परिवहन टिकट, कम्प्यूट

सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका, परिवहन टिकट, कम्प्यूट

सैन फ्रांसिस्को| सैन फ्रांसिस्को म्यूनिसिपल ट्रांस्पोर्टेशन एजेंसी (एसएफएमटीए) साइबर हमले का शिकार हो गया, जिसके कारण ईमेल्स समेत उसकी कुछ आंतरिक कम्प्यूटर प्रणालियों में व्यवधान उत्पन्न हो गया। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन प्रशासन ने कहा है कि पारगमन सेवा पर इस हमले का कोई प्रभाव नहीं पड़ा और बसों और सबवे ट्रेनों के सुरक्षित संचालन पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों की गोपनीय सूचना और लेनदेन संबंधी सूचना पर भी साइबर हमले का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।एसएफएमटीए पर 25 नवंबर को भी हमला हुआ था, जिसमें हैकर ने करीब 73,000 डॉलर की मांग की थी।

=>
=>
loading...