International

चीन में बिजली संयंत्र दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद

फेंगचेंग, चीन, बिजली संयंत्र दुर्घटना, परिवारों, इंजीनियरिंग कंपनी

 फेंगचेंग, चीन, बिजली संयंत्र दुर्घटना, परिवारों, इंजीनियरिंग कंपनी

फेंगचेंग। चीन में गैनेंग फेंगचेंग बिजली संयंत्र के ढहने से हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को राहत राशि दी जाएगी। इसी बिजली संयंत्र का एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया था जिसमें 74 मजदूरों की मौत हो गई थी।

हेबेई यीनेंग टावर इंजीनियरिंग कंपनी ने रविवार को कहा कि वह प्रत्येक पीड़ित परिवार को 12 लाख युआन (173,500 डॉलर) की राशि मुहैया कराएंगे। पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत में घटनास्थल पर मृतकों के 500 से अधिक संबंधी घटनास्थल पर मौजूद थे। कुछ लोगों ने राहत राशि के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इस कूलिंग टावर का निर्माण जियांग्शी गैनेंग कंपनी लि. की बिजली संयंत्र परियोजना के तहत किया जा रहा था। इस टावर का निर्माण हेबेई यिनेंग टावर इंजीनियरिंग कंपनी लि. ने किया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को हुई इस घटना के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में कारोबार बंद कर दिया गया। पुलिस मृतकों और उनके परिवार वालों का डीएनए मैच कर रही है और अब तक 34 लोगों के डीएनए मैच कर गए हैं। अधिकतर पीड़ित हेबेई और हुबेई प्रांतों के रहने वाले थे।

 

 

 

=>
=>
loading...