BusinessTop News

सेंसेक्स में 456 अंकों का जोरदार उछाल

शेयर बाजारों में 278 अंकों की तेजी, सेंसेक्स रिकार्ड ऊंचाई परbse
शेयर बाजार, 456 अंकों का जोरदार उछाल, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, बंबई स्टॉक एक्सचेंज
bse up

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जबर्दस्‍त तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 457.41 अंकों के उछाल के साथ 26,694.28 पर और निफ्टी 144.80 अंकों की तेजी के साथ 8,246.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 129.65 अंकों की तेजी के साथ 26366.52 पर खुला और 457.41 अंकों या 1.74 फीसदी तेजी के साथ 26,694.28 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26733.87 के ऊपरी और 26357.35 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 50.05 अंकों की तेजी के साथ 8,152.10 पर खुला और 144.80 अंकों या 1.79 फीसदी तेजी की तेजी के साथ 8,246.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,256.25 के ऊपरी और 8,151.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 183.80 अंकों की तेजी के साथ 12508.34 पर और स्मॉलकैप 154.48अंकों की तेजी के साथ 12256.25 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.93 फीसदी), वाहन (2.63 फीसदी), आधारभूत सेवाएं (2.21 फीसदी), उद्योग (2.08 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

=>
=>
loading...