Business

सेंसेक्स में 274 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में मजबूतीशेयर बाजार
सेंसेक्स, 274 अंकों की गिरावट
bse

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 274.10 अंकों की गिरावट के साथ 27,034.50 पर और निफ्टी 85.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,349.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.91 अंकों की गिरावट के साथ 27,232.69 पर खुला और 274.10 अंकों या 1.00 फीसदी गिरावट के साथ 27,034.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,264.41 के ऊपरी और 27,009.81 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,404.35 पर खुला और 85.75 अंकों या 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 8,349.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,423.65 के ऊपरी और 8,340.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 197.28 अंकों की गिरावट के साथ 12,583.89 पर और स्मॉलकैप 164.57 अंकों की गिरावट के साथ 12,761.01 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों -दूरसंचार (0.24 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.10 फीसदी)- में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (2.37 फीसदी), बिजली (1.97 फीसदी), रियल्टी (1.94 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (1.84 फीसदी) और बैंकिंग (1.77 फीसदी) प्रमुख रहे।

=>
=>
loading...