NationalTop News

सरकार बताए किससे पूछ कर लिया नोटबंदी का फैसलाः राहुल गांधी

कांग्रेस का 132वां स्थापना दिवस, राहुल गांधी, नोटबंदी का फैसलाRahul-Gandhi
कांग्रेस का 132वां स्थापना दिवस, राहुल गांधी, नोटबंदी का फैसला
Rahul-Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से कई सवाल किये। नोटबंदी को लेकर पूछे गए सवाल में राहुल ने कहा कि आखिर नोटबंदी का फैसला किससे पूछ कर लिया गया। इस फैसले के लिए किन-किन एक्सपर्ट्स से बातचीत की गई। सरकार उन सभी नामों को बताए। राहुल ने यह भी पूछा कि आखिर किस आधार पर 24 हजार की लिमिट लगाई गई है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जनता को यह भी बताए कि 8 नवंबर से पहले किन-किन लोगों ने 25 लाख रुपये बैंक में जमा किये। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का यज्ञ 50 परिवारों के लिए किया गया। इसमें गरीबों और मजदूरों की बलि दी गई। सरकार को इन्हें मुआवजा देना चाहिए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी होगी और गुस्सा और घृणा फैलाने वाली नरेंद्र मोदी तथा आरएसएस की विचारधारा को परास्त करेगी। पार्टी के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस क्या है? इस मतलब है आपको सुनना, दूसरों को समझना। इसने हमें आजादी का अर्थ समझाया है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस आपकी सुनती है, आपके लिए काम करती है। कांग्रेस यह विचार है कि यहां मेरे विचार ही महत्वपूर्ण नहीं, मैं आपके विचार भी सुनूंगा। हालांकि पीएम मोदी बस अपने मन की कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि यह कितना विनाशकारी निर्णय साबित हो रहा है। देश के लोगों का पैसा लूट लिया गया। मोदी ने क्यों लोगों पर इस तरह की पाबंदी लगाई? वह बस लोगों में अपना डर बिठाना चाहते हैं।’

=>
=>
loading...