National

सकल उधार 5.80 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान : दास

नई दिल्ली| आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि वित्तवर्ष 2017-18 के लिए सकल उधार 5.80 लाख करोड़ रुपये रहने अनुमान लगाया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “वित्त वर्ष 2018 के लिए सकल उधार 5.80 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। शुद्ध उधार के तौर पर 4.2 लाख करोड़ रुपये की उम्मीद है, जिसमें 75,000 करोड़ रुपये की ब्याज भी शामिल है।”

उधार की गणना में पिछले ऋण और उसके ब्याज का पुनर्भुगतान भी शामिल है। दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के पहले छह महीनों में सकल उधार 3.72 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar