International

संयुक्त राष्ट्र : मानवीय सहायता हेतु 2017 तक 22.2 अरब डॉलर की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र, एंटोनियो गुटेरेस, अमीना जे. मोहम्मद, महासचिवunited nations

 

 

संयुक्त राष्ट्र, स्टीफन डुजारिक, धनराशि
united nations

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को कहा कि विश्व के समक्ष मानवीय संकट खड़ा है। इससे निपटने के लिए 2017 तक 22.2 अरब डॉलर की धनराशि की जरूरत है ताकि दुनिया के 9.3 करोड़ उपेक्षितों व कमजोर लोगों की सहायता की जा सके।

मानवीय मामलों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र के अंडर सेक्रेटरी जनरल स्टीफन ओ ब्रायन ने कहा कि 1945 में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा व गंभीर मानवीय संकट है।

डुजारिक के मुताबिक,”अंतर्राष्ट्रीय अनुदान समुदायों के समक्ष सामूहिक रूप से यह योजना प्रस्तुत की गई जो 2017 की शुरुआत में संघर्ष से जूझ रहे सीरिया, यमन, दक्षिण सूडान और नाइजीरिया सहित 33 देशों में महत्वपूर्ण मानवीय अभियान को समर्थन देंगे।”

=>
=>
loading...