National

श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन रद्द

श्रीनगर, हवाईअड्डेए आईएलएसएए हवाई यातायातSRINAGAR

 

 श्रीनगर, हवाईअड्डेए आईएलएसएए हवाई यातायात
SRINAGAR

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में घने कोहरे के कारण मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया, “आज (मंगलवार) सुबह की दो और दोपहर की छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

श्रीनगर आने वाली कुछ ऐसी उड़ानों को, जो पहले ही जम्मू हवाईअड्डे पर पहुंच चुकी हैं, क्लीयरेंस के लिए इंतजार करने को कहा गया है, जो दृश्यता में सुधार पर निर्भर करेगा।” हवाईअड्डे पर सुबह दृश्यता केवल 600 मीटर ही बताई गई।श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन पिछले गुरुवार से ही प्रभावित है।

शनिवार को यहां दो विमानों के उतरने और फिर उड़ान भरने को छोड़कर हवाई यातायात लगभग ठप पड़ा है।हवाईअड्डे में इस्ट्रमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि खराब दृश्यता के दौरान उड़ानों का परिचालन सुनिश्चित करने के लिए इस प्रणाली को उन्नत बनाए जाने की जरूरत है।

=>
=>
loading...