Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा

मुंबई| देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 121.91 अंकों की बढ़त के साथ 29,531.43 पर और निफ्टी 43.00 अंकों की मजबूती के साथ 9,143.80 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 53.49 अंकों की बढ़त के साथ 29463.01 पर खुला और 121.91 अंकों या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 29,531.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29554.39 के ऊपरी और 29439.42 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही, जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.98 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.81 फीसदी), भारती एयरटेल (1.25 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलिवर (1.07 फीसदी) और कोल इंडिया (1.07 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में हीरोमोटोको (3.15 फीसदी), सन फार्मा (1.42 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.70 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.66 फीसदी) और मारुति (0.58 फीसदी) प्रमुख रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.9 अंकों की बढ़त के साथ खुला और 43.00 अंकों या 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 9,143.80 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (1.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.29 फीसदी), बैंकिंग (0.78 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.77 फीसदी) और वित्त (0.73 फीसदी)। वहीं, बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.51 फीसदी), वाहन (0.49 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.05 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 18.95 अंकों की बढ़त के साथ 13930.60 पर और स्मॉलकैप 43.35 अंकों की तेजी के साथ 14196.72 पर बंद हुआ। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,182 शेयरों में तेजी और 1669 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 237 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar