Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 291 अंक ऊपर

शेयर बाजार ने छुआ आसमान, निफ्टी हुआ दस हजारीbse up

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.54 अंकों की तेजी के साथ 29,655.84 पर और निफ्टी 98.55 अंक की तेजी के साथ 9,217.95 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 291 अंक ऊपर
bse up

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.38 की तेजी के साथ 29,407.68 पर खुला और 290.54 अंक या 0.99 फीसदी बढ़कर 29,655.84 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,681.33 के ऊपरी और 29,392.99 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर में तेजी रही। गेल (3.17 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.55 फीसदी), एलटी (2.54 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.41 फीसदी) और मारुति (1.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में ल्यूपिन (3.33 फीसदी), सिपला (1.30 फीसदी)एनटीपीसी (0.51फीसदी), पॉवरग्रिड (0.29 फीसदी) और विप्रो (0.28 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 137.81 अंकों की बढ़त के साथ 14,625.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 124.95 अंकों की बढ़त के साथ 15,291.26 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.95 अंकों की तेजी के साथ 9,135.35 पर खुला और 98.55 अंकों या 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 9,217.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,225.40 के ऊपरी और 9,130.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 में तेजी रही। रियल्टी (3.02 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.66 फीसदी), वित्त (1.43 फीसदी) और औद्योगिक (1.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयर में स्वास्थ्य सेवाएं (0.43 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,618 शेयरों में तेजी और 1,271 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...