Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 118 अंक ऊपर

शेयर बाजारों, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज,Sensex
शेयर बाजारों, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज,
Sensex

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.44 अंकों की तेजी के साथ 26,349.10 पर और निफ्टी 41.95 अंकों की तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22.82 अंकों की तेजी के साथ 26,253.48 पर खुला और 118.44 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 26,349.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,390.80 के ऊपरी और 26,125.35 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (3.58 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.29 फीसदी), ल्यूपिन (3.22 फीसदी), भारती एयरटेल (2.73 फीसदी) और मारुति (2.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी (1.73 फीसदी), टीसीएस (1.68 फीसदी), गेल (1.09 फीसदी), सन फार्मा (0.89 फीसदी) और विप्रो (0.79 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.95 अंकों की तेजी के साथ 8,088.75 पर खुला और 41.95 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,141.90 के ऊपरी और 8,056.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 80.88 अंकों की तेजी के साथ 12,280.06 पर और स्मॉलकैप 31.52 अंकों की तेजी के साथ 12,114.72 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (1.92 फीसदी), धातु (1.52 फीसदी), दूरसंचार (1.49 फीसदी), उपभोक्ता गैर जरूरी वस्तु एवं सेवाएं (1.41 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के 4 शेयरों- सूचना प्रौद्योगिकी (0.74 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी), तेल और गैस (0.18 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.16 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,534 शेयरों में तेजी और 1,098 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

=>
=>
loading...