Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 57 अंक नीचे 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.09 अंक गिरकर 29,365.30 पर और निफ्टी 17.00 अंक की गिरावट के साथ 9,119.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 153.27 अंक की तेजी के साथ 29,575.66 पर खुला और 57.09 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 29,365.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,584.34 के ऊपरी और 29,259.42 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी रही। एचडीएफसी बैंक (2.38 फीसदी), रिलायंस (2.22 फीसदी), एनटीपीसी (2.05 फीसदी), एसियन पेंट (0.43 फीसदी), एलटी (0.39 फीसदी) और ओएनजीसी (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा (2.41 फीसदी), सिपला (1.84 फीसदी), आईटीसी (1.81 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.72 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.44 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.43 अंकों की तेजी के साथ 14,487.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 38.23 अंकों की तेजी के साथ 15,166.31 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.70 अंकों की तेजी के साथ 9,179.10 पर खुला और 17.00 अंक या 0.19 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,119.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,183.65 के ऊपरी और 9,088.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.37 फीसदी), दूरसंचार (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.75 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.31 फीसदी) और बिजली (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में – तेज खपत उभोक्ता वस्तुएं (0.97 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.76 फीसदी), धातु (0.59 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.47 फीसदी) और वाहन (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,449 शेयरों में तेजी और 1,422 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar