Top NewsUttar Pradesh

शहीद की पत्नी के अलावा माता-पिता को भी मिलेगी सहायता राशि: अखिलेश

अखिलेश यादव, पुलिस स्मृति दिवस, लखनऊ पुलिस लाइन, शहीदों को श्रद्धांजलि, माता-पिता को भी सहायता राशिakhilesh yadav
अखिलेश यादव, पुलिस स्मृति दिवस, लखनऊ पुलिस लाइन, शहीदों को श्रद्धांजलि, माता-पिता को भी सहायता राशि
akhilesh yadav

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर लखनऊ में घोषणा की है कि यूपी में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के माता-पिता को भी अब पांच लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

लखनऊ पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बात कर रहे थे। ऐसा पहली बार हुआ जबकि किसी मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को संबोधित नहीं किया। मुख्यमंत्री द्वारा इस मौके पर पुलिस कर्मियों को संबोधित करने और उनके लिए कल्याणकारी घोषणाएं करने की परंपरा रही है।

यूपी में अभी शहीदों के परिवारजनों को 20 लाख रुपये मिलते हैं। कई बार यह शिकायतें मिलती थीं कि पत्नी को रकम मिलती है लेकिन बुजुर्ग माता-पिता बेसहारा रह जाते हैं। कई परिवारों में इस धनराशि को लेकर झगड़े होने की शिकायतें भी सामने आईं हैं।

=>
=>
loading...