Top NewsUttar Pradesh

वृन्दावन : लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार पर किया पुलिस ने हमला

सौरभ गौतम
वृन्दावन। वृन्दावन कोतवाली में बुधवार की देर रात गए सी एक्सप्रेस के पत्रकार कन्हैया वर्मा के साथ कोतवाली के एस एस आई नरेंद्र सिंह ने मारपीट कर दी । पीड़ित पत्रकार तमंचे में पकड़े गए एक व्यक्ति की जानकारी करने कोतवाली गए थे । वह मामले की जानकारी करने गए थे की तभी वहां सादा UP-Policeमें आये एस एस आई नरेंद्र सिंह ने पत्रकार कन्हैया वर्मा के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी । जिसकी बजह से पीड़ित पत्रकार के कान में चोट आ गयी । पुलिस द्वारा की गयी इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष है । और पत्रकार आरोपी एस एस आई के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है ।

प्रेस क्लब के केम्प कार्यालय में हुई मीटिंग में सभी पत्रकारों ने एक सुर में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर पुलिस द्वारा की गयी इस मारपीट की  घटना का कड़े शब्दों में विरोध किया और एस एस पी मथुरा से कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी एस एस आई का वृन्दावन से स्थानांतरण करने की मांग की । बैठक में अनुपम आचार्य , विपिन पाराशर , रवि यादव , विष्णु शर्मा , पवन गौतम , रवि चौधरी ,  मुकुल गौतम विकाश अग्रवाल , विपिन सिंह ,दिनेश चौधरी , प्रमेन्द्र अस्थाना , महेश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।

=>
=>
loading...