Health

विश्व में 30 करोड़ लोग अवसाद से ग्रस्त : डब्ल्यूएचओ

सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल खतरनाक, विश्व स्वास्थ्य संगठनwho-logo

संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ताजा अनुमानों के मुताबिक, दुनियाभर में 30 करोड़ से अधिक लोग अवसाद से ग्रस्त हैं। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य दिवस से पहले इन अनुमानों को जारी करते हुए कहा, “ये आंकड़ें सभी देशों के लिए एक चेतावनी है कि वे मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दोबारा सोचें और तुरंत इसका समाधान निकालें।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन, 30 करोड़ से अधिक लोग अवसाद से ग्रस्त
who-logo

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अवसाद से ग्रस्त लोगों की संख्या 2005 से 2015 के दौरान 18 फीसदी से अधिक बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अवसाद आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने का एक महत्वपूर्ण कारक है जिससे हर साल हजारों की संख्या में लोगों की मौत होती है।

=>
=>
loading...